समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के श्री विश्वकर्मा मंदिर में सायं 7:30 बजे रामअवतार जांगिड़ की अध्यक्षता में जयपुर से पधारे अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारीगण पहुंचे। वे कल बीकानेर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर से श्रीडूंगरगढ़ पहुँचे। इस दौरान सभी समाज बंधुओं ने मेहमानों का स्वागत सत्कार किया एवं अल्पाहार की व्यवस्था की। यहाँ शंकरलाल जांगिड़ (जयपुर)
नवीन शर्मा, रोहिताश जांगिड़, संजय हर्षवाल, सुशील कुमार शर्मा, रमेशचंद शर्मा, नरेश शर्मा, चौथमल जांगिड़, नाथूलाल जांगिड़, योगेश कड़नियां, सच्चिदानंद शर्मा, प्रभुदत्त शर्मा, विश्वनाथ जांगिड़ (सीकर), हरिराम जांगिड़ (लक्ष्मणगढ़) पहुंचे। राजेंद्र मिशन, परमेश्वर सुथार, रामगोपाल धनेरवा (पूर्व जिलाध्यक्ष बीकानेर देहात) आदि श्रीडूंगरगढ़ श्रीविश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में समाज के प्रबुद्धजन इकट्ठे हुए और सभी का आदर सत्कार किया।
