समाचार गढ़, 17 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। पूनरासर पैदल यात्री संघ की 13वीं फेरी इस बार 29 अगस्त, शुक्रवार को रवाना होगी। इस अवसर पर कस्बे के सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से दोपहर 3:15 बजे शोभायात्रा के साथ पैदल यात्री पूनरासर धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
यात्रा रवानगी अवसर पर आतिशबाजी और भव्य स्वागत कार्यक्रम रखे जाएंगे। श्रद्धालु यात्रा में शामिल होकर बाबा रामदेव जी के जयकारों के साथ पैदल पूनरासर धाम तक जाएंगे। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि यात्रा शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश खटनानी (मो. 9928472187) व हर्ष लालवानी (मो. 7976551990) ने जानकारी देते हुए बताया कि हर बार की तरह इस वर्ष भी पैदल यात्रियों के लिए भोजन, जल व आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।










