समाचार गढ़ 21 नवंबर 2024। कल 22 नवंबर शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित कई गांव में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से 11:00 तक 132 केवी जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ व उसकी लाइन का रखरखाव कार्य होने के कारण श्रीडूंगरगढ़ का घूमचक्कर क्षेत्र व आधा कस्बा, गाँव सातलेरा, तोलियासर, जेतासर, बिग्गा, ठुकरियासर, जैसलसर, अभय सिंह पुरा, बाना के कुछ कृषि कुओं की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…