समाचार गढ़, 18 जून। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज निर्जला एकादशी पर जगह-जगह नागरिकों द्वारा सेवा शिविर लगाकर सेवा कार्य किए गए। यहां कस्बे के मुख्य बाजार, घूमचक्कर पर ठण्ठे पेय पदार्थ राहगीरों को पिलाया गया। गौशालाओं में भी गौवंश के लिए दान पुण्य का कार्य किया गया। यहां तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेेन्टर अस्पताल के प्रशासक, चिकित्सक, कर्मचारी, मेडिकल स्टॉप ने निर्जला एकादशी पर महिला मण्डल भवन के आगे ठण्ठे पेय पदार्थ का शिविर लगाकर सेवा कार्य किया। यहां सभी ने राहगीरों व अस्पताल में रोगियों को ठण्ठा शरबत, नींबू पानी, जीरा शरबत आदि पिलाकर सेवा कार्य किया। इस दौरान अस्पताल प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी, डॉ. एन.पी. मारू, डॉ. राजकुमार सुथार, डॉ. अंकित स्वामी, डॉ. मोहित बंसल सहित कर्मचारी व अन्य स्टॉप मौजूद रहकर सेवा कार्य किया।
कस्बे की संस्था नर नारायण सेवा संस्थान के जय बाहेती ने बताया कि संस्था के संस्थापक धनराज जस्सू धार्मिक पूण्य के अंतर्गत घूमचक्कर पर विशाल सेवा शिविर लगाया गया। यहां संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिनभर बढ़ चढ़कर सहयोग किया। यहां लस्सी, छाछ, लीची शरबत, केरीपन्ना शरबत, रसना शरबत, रोज शरबत का वितरण राहगीरों व आम जनमानस को वितरण किया गया। इस दौरान संस्थाओं ंद्वारा संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी, श्याम करनानी, आनंद जोशी, भंवरलाल सोनी, विनोद तोलम्बिया, पवन स्वामी, कैलाश सारस्वत, नारायण प्रजापत, गोसेवार्थ सुंदरकांड मंडली के सदस्य, मोमासर मित्र मंडली के सदस्य और रतनगढ़ से वकील लक्ष्मण प्रजापत, एडवोकेट भगवान सारस्वत, राजकुमार राजपुरोहित, सत्यनारायण स्वामी, शंकर सोनी, गणेश शेखावत, श्याम गिरी महेंन्द्रनाथ सहित संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी तरह मैन बाजार बस स्टैण्ड दूर्गा पान भण्डार के पास जैन युवक परिषद् के कार्यकर्ताओं ने भी निर्जला एकादशी पर सेवा शिविर लगातार दिनभर राहगीरों व आम जनमानस को ठण्ठा पेय पदार्थ पिलाया। यहां परिषद् द्वारा मिल्क रोज, खसखस का ज्यूस पिलाकर सेवा कार्य किया। इस दौरान जैन युवक परिषद संयोजक संजय पुगलिया, चमन श्रीमाल, गौरव बोथरा, सुमित बरड़िया, लक्ष्मीपत भादानी, मोहित बोरड़, हरीश डागा, महेन्द्र मालू, आकाश बैद, दीपांशु तातेड,़ सुनील डाकलिया, अंकित पुगलिया, अशोक झाबक, रजत सिंघी, मुदित पुगलिया, प्रदीप मालू, आतिश डागा, ऋषि झाबक, यस चोपड़ा, अमित पारीक सहित परिषद् के कार्यकर्ताओं ने सेवा की।