
श्रीडूंगरगढ़ 12 अप्रैल 2025। आज चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन तिहरा संयोग एक आज पूर्णिमा तिथि के साथ हनुमान जयंति होने तथा न्याय प्रिय देव शनि महाराज का वार शनिवार होने के कारण हर ओर रामभक्त श्री हनुमान जी महाराज के भक्तों में हर्षोल्लास छाया हुआ है। जन्मोत्सव (हनुमान जयंति) के पावन अवसर पर बाबा बजरंगबली के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई दिखाई दे रही है।हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों की फूलों से सजावट की गई है।सुबह से ही मंदिरों में रामचरितमानस सहित सुन्दरकाण्ड की चौपाइयों से भक्ति रस की बहार बह रही है। श्री डूंगरगढ़ के हनुमान धोरा मंदिर, नेशनल हाइवे पर स्थित खाखी धोरा मंदिर सहित श्री डूंगरगढ़ अंचल का प्रसिद्ध पूनरासर धाम पर श्रद्धालुओं का सुबह से ही जनसैलाब उमड़ा हुआ नजर आ रहा है।पूनरासर में आज भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।यहां पुजारी परिवार द्वारा बाबा बजरंगबली का विशेष श्रृंगार किया गया।मंदिर ट्रस्ट द्वारा आटा,शक्कर, घी,बाबा बजरंगबली के भक्तों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।यहां बाबा बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों की लम्बी लाइन लगी हुई है।हर ओर पवनसुत हनुमान की जय बोलो हनुमान की उदघोष हो रही है।आज सुबह से ही हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर अनेक धार्मिक आयोजन भक्तों द्वारा किया जा रहा है।
दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध सालासर धाम में आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बाबा बजरंगबली की फौज उमड़ पड़ी।यहां कई दूर तक भक्तों की लाइन लगी हुई है।सालासर में भारी भीड़ भक्तों की देखी जा रही है। मेले को देखते शुक्रवार को चूरू जिला मजिस्ट्रेट,पुलिस अधीक्षक द्वारा तैयारियों का जायजा लेकर यहां आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो के लिए विशेष निर्देश दिए गए।यहां निज मंदिर के साथ अंजनी माता मंदिर,राम मंदिर में भक्तों का रेला ही रेला नजर आ रहा है।पैदल यात्रियों के जत्थों का पहुंचना अनवरत जारी है।बाबा के भक्तों के लिए सेवादार भी काफी सक्रिय हैं।बाबा के भक्तों के लिए रतनगढ़ से लेकर सालासर धाम तक पग पग पर विभिन्न संगठनों द्वारा चाय,नाश्ता,भोजन, ज्यूस,फल फ्रूट,मेडिकल आदि की मनुहार की जा रही है।सालासर मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैदी के साथ पैनी नजर से लगा हुआ है।
इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के सूडसर बालाजी मंदिर,सातलेरा गांव के बालाजी मंदिर, नौसरिया धाम सहित सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है।
दूसरी ओर आज शनिवारी पूर्णिमा के साथ हनुमान जन्मोत्सव होने के कारण शनि देव महाराज के मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही।भक्तों ने न्याय प्रिय देव शनि महाराज से आशीर्वाद लेते हुए सुख समृद्धि की कामना की।






