समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। प्रदेश भर में लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं ओवर लोड वाहनों का चलना लगातार जारी है। ओवरलोड चलने वाले डंपरों के नंबरों की बात करें तो कुछ गाड़ियां ऐसी है जिन पर लगे नंबर प्लेट को रँग लगाकर इस तरह से गहरा कर दिया गया है जिसे नंबरों का पता ना लग सके। दुर्घटना के समय इन वाहनों को पकड़ना तब मुश्किल हो जाता है जब इनके नंबर ही ना दिखाई दे। कुछ वाहन तो ऐसे हैं जिनके पीछे नंबर भी नहीं लिखे गए हैं। परिवहन विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई नहीं करने से लगातार इस तरह के वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाने के सामने कुछ ओवर लोड डंपरों को डिटेन किया गया है और परिवहन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है।
कालबेलिया बस्ती में नए आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ, 3 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने का प्रावधान
समाचार गढ़, 14 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) के अन्तर्गत बिग्गा के कालबेलिया बस्ती में नया आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि दयानंद…