
समाचार गढ़, 24 जनवरी 2025। नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा कितासर के पास हुआ, जब एक कार और नवदीप ट्रेवल्स की बस की टक्कर हो गई। यह हादसा सुबह करीब 7:10 बजे हुआ। पड़िहारा निवासी आरिफ, गिरधारी सिंह की पत्नी बुल्ली कंवर और उनकी बेटी बाला कंवर को डॉक्टर से दिखाने के लिए बीकानेर जा रहे थे। तभी सामने से तेज गति में आ रही बस ने आरिफ की कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के चचेरे भाई बाबुलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस से गुहार लगाई गई है कि बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाए और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंपा जाए। जिसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों की लापरवाही पर सवाल खड़े करता है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाना बेहद जरूरी है।