समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्र में अभिभावकों की बैठक का आयोजन रखा गया। “रॉकेट लर्निंग संस्था” द्वारा श्रीडूंगरगढ़ तहसील के वार्ड नंबर15 में “मिशन निर्माण” के अंतर्गत आहूत इस बैठक में जिला समन्वयक इमरान खान द्वारा डिजिटल माध्यम से बच्चों की पढ़ाई के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के बच्चों और अभिभावकों के साथ मिलकर “ईसीई” पर कार्य करने की बात बताई गई। अभिभावकों को “पोषण भी पढ़ाई भी” की शपत दिलाई गई। इस दौरान पोषण माह का कार्यक्रम “गोद भराई” कार्यक्रम भी रखा गया। बैठक में आंगनबाड़ी सहायिका चंद्रावली भाटी, आशा बहन विमला पुरी, वार्ड पार्षद दाऊद अली मौजूद रहे।












