समाचार गढ़, 11 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई खाना एक गर्भवती महिला को इतना भारी पड़ा कि उसे जिंदगी गंवानी पड़ी। बीकानेर निवासी एक गर्भवती महिला ने बिना डॉक्टर की सलाह के अर्बोशन (गर्भापात) की दवाई खा ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब मामले की जांच अतिरिक्त जिला कलेक्टर करेंगे।
मृतका की ओर से मृतका के पति रामपुरा बस्ती में रहने वाले योगेश थापा ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि उनकी पत्नी राधिका थापा गर्भवती थी। वो बच्चा नहीं चाहती थी इसलिए 8 सितम्बर को सुबह गर्भपात की दवा ले ली। 9 सितम्बर को उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद ज्यादा ब्लिडिंग होने लगी। रात नौ बजे अचेत अवस्था में उसे पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले की जांच अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मर्ग दर्ज की है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…