समाचार-गढ़, 2 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास वार्ड संख्या 18, 19, 20 व 21 में पेयजल आपूर्ति का समय तय करने को लेकर कॉमरेड जगदीश प्रसाद सिखवाल के नेतृत्व में मोहल्लेवासी आज जलदाय विभाग के AEN के पास जाकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पेयजल का समय निर्धारित नहीं होने से मोहल्लेवासी परेशान है। वैसे भी आपूर्ति कम होती है ऊपर से समय तय नहीं होने से घरों में बने कुंड में पानी नहीं पहुंच पाता। वहीं इसके साथ उन्होंने अब जलापूर्ति रोज करने की बात भी कही है। अधिकारी ने मोहल्लेवासियों को सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस दौरान श्यामसुंदर बाहेती, ललित बिहानी, पप्पू झंवर, कैलाश पेड़ीवाल, सुरेश मूंधड़ा, एलएन बिहानी, बनवारी लाल, छगनलाल, किशन बलदेवा सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
अज्ञात चोरों ने ठेके से उड़ाए 1.52 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद
समाचार गढ़, 19 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। धीरासर, सरदारशहर निवासी 24 वर्षीय लीलाधर…