
श्रीडूंगरगढ़ में पाइपलाइन कार्य बना परेशानी का सबब – 200 घरों में 10 दिन से पानी बंद, नाराज़ नागरिकों का फूटा गुस्सा
समाचार गढ़, 5 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़।
कस्बे के मुख्य बाजार स्थित भादानी कटला के पास महामाया से लेकर एसबीआई बैंक तक बिछाई जा रही पानी निकासी पाइपलाइन ने नागरिकों को भारी परेशानी में डाल दिया है। गंदे पानी की निकासी के लिए की जा रही खुदाई के दौरान पेयजल लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे तकरीबन 200 घरों में पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइपलाइन डालने के काम में लापरवाही बरती जा रही है। न तो पुराने जलस्रोतों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, न ही विभागीय निगरानी की कोई ठोस व्यवस्था दिख रही है। लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है, और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की चुप्पी ने जन आक्रोश को और भड़का दिया है।
नल सूखे हैं, बाल्टियां खाली हैं, और शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द पेयजल लाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है। वहीं, कई घरों में टैंकर से पानी मंगवाना भी मजबूरी बन चुका है।