
समाचार गढ़, 20 जुलाई, श्रीडूंगरगढ। राज्यपाल की प्रेरणा से “एक पेड माँ के नाम” अभियान के तहत कस्बे के एकमात्र निजी कन्या महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय के सचिव सुभाष शास्त्री, समाजसेवी तोलाराम जाखड, महाविद्यालय के स्टाफ और बालिकाओं द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी तोलाराम जाखड ने कहा कि पेडों से वातावरण शुद्ध होता है और हमें प्राकृतिक हवा मिलती है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर उनकी नियमित सार संभाल करनी चाहिए। महाविद्यालय के सचिव सुभाष शास्त्री ने कहा कि पौधे लगाना बडी बात नहीं बल्कि उसकी नियमित सार संभाल करना अति आवश्यक है। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मुरलीधर जोशी ने कहा कि पेडों से हमें ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है, ऑक्सीजन की महत्ता से हम कोरोनाकाल में भली भांति परिचित हो चुके हैं अत: हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड लगाने चाहिए। महाविद्यालय की बालिकाओं ने इस अवसर पर रोपे गए एक एक पौधे की नियमित सार संभाल करने की जिम्मेदारी ली। महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता चिराग परमार, प्रीति विजय, अतिथि व्याख्याता सुनीता सैनी, कार्यालय सहायक अभिषेक गोस्वामी, सहायक कर्मचारी महेन्द्र जावा, बागवान जगदीश जाट सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।