
पीएम मोदी 5 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना — G7 शिखर सम्मेलन सहित तीन देशों का करेंगे दौरा
14 जून 2025, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से 5 दिनों की विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं, जहां वे तीन देशों का दौरा करेंगे और जी-7 शिखर सम्मेलन सहित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सबसे पहले प्रधानमंत्री 15 और 16 जून को साइप्रस जाएंगे — दो दशक बाद होने वाली किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली साइप्रस यात्रा रहेगी। इस दौरान वे वहां होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
16 और 17 जून को प्रधानमंत्री कनाडा पहुंचेंगे, जहां जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी का जी-7 शिखर सम्मेलन में यह लगातार छठा सहभाग होगा।
18 जून को प्रधानमंत्री क्रोएशिया जाएंगे — क्रोएशियाई प्रधानमंत्री आन्द्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर होने वाली यह पहली भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया यात्रा रहेगी।
✨ मुख्य बिंदु:
- प्रधानमंत्री मोदी 5 दिनों तक तीन देशों का करेंगे दौरा
- 15-16 जून: साइप्रस — पहली बार 20 साल बाद
- 16-17 जून: कनाडा — जी-7 शिखर सम्मेलन, छठी बार शिरकत
- 18 जून: क्रोएशिया — पहली बार क्रोएशियाई प्रधानमंत्री आन्द्रेज प्लेंकोविच की मेजबानी