पीएम मोदी का बीकानेर दौरा, जानें खबर
समाचार-गढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द बीकानेर दौरे पर आयेंगे। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को दौरे के संकेत मिले है। मोदी के बीकानेर दौरे की तारीख भी जल्द तय होगी। छतरगढ़ में पीएम मोदी की आमसभा हो सकती है। जामनगर लुधियाना कोरिडोर का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। भारत माला प्रोजेक्ट का करंेंगे उद्घाटन। अप्रेल महिने के अन्दर ही आयेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी।