अवैध कार्य करते युवक को पुलिस ने दबोचा
समाचार-गढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। एएसआई रविंद्रसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घुमचक्कर पर मुकेश पुत्र बुद्धाराम सांसी को दबोचा गया।कॉन्स्टेबल गोरखाराम व श्रीकांत ने युवक से एक कट्टे में देशी शराब के 42 पव्वे बरामद किए गए।