
समाचार गढ़, 6 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक वन टाइम यूज पॉलीथिन पर सख्त प्रतिबंध है, लेकिन श्रीडूंगरगढ़ बाजार में इसका बेधड़क इस्तेमाल हो रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार शाम को अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा के निर्देश पर पालिका के कार्मिकों ने बाजार में छापेमारी की और 5.30 किलो पॉलीथिन जब्त की।
कार्रवाई के दौरान उपजिला अस्पताल के पास स्थित सब्जी मंडी में व्यापारी पॉलीथिन की थैलियों में सब्जियां पैक करते पाए गए। इस पर पालिका कार्मिकों ने उन्हें समझाइश दी और पॉलीथिन जब्त कर ली। कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
इस अभियान में पालिका की टीम ने मुख्य बाजार की गलियों और गांधी पार्क क्षेत्र में भी अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। अभियान का नेतृत्व कर रहे हरीश गुर्जर के साथ जितेंद्र भोजक और धनराज पांडिया सहित अन्य पालिका कार्मिक भी मौजूद रहे।