समाचार गढ़ 12 सितम्बर 2024 श्री डूंगरगढ़ श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा की बुधवार शाम पांच बजे ठप हुई विद्युत आपूर्ति गुरुवार सुबह 16 घंटे बाद नौ बजे बहाल हो सकी ।जिसके चलते रातभर ग्रामीण उमस से हाल बेहाल परेशान नजर आए।ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम को बरसात के साथ ही विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी जो गुरुवार सुबह नौ बजे बहाल हो सकी।पूरी रात ग्रामीण उमस एवं मच्छरों से परेशान होते रहे।ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति की लाइन के नीचे जगह जगह कीकर के पेड़ होने के कारण आए दिन लाइन में फाल्ट आ रहा है विभाग द्वारा कोई ध्यान नही देना विभाग की उदासीनता को उजागर कर रहा ।आखिरकार विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।समाचार गढ़ ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए रात को ही खबर का प्रकाशन कर विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित कर दिया था
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…