समाचार गढ़, 25 मई श्रीडूंगरगढ। क्षेत्र में आए दिन दहेज प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे है। एक विवाहिता के पिता ने सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी उदाराम पुत्र चेतनराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री का विवाह 2006 में कल्याणसर पुराना निवासी धीराराम पुत्र फुसाराम जाट के साथ किया। तभी से उसका पति सास ज्यानी देवी, बहन मीरा, बहनोई दौलाराम उसे कम दहेज लाकर समाज में नाक कटवा देने की बात कहते हुए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते। आरोपियों को शादी के समय में गहने, नगदी सहित सभी सामान दहेज दिया परंतु वे एक मोटरसाइकिल, एक लाख नगदी व सोने चांदी के गहनों के लिए अड़े रहें। कई बार पंचायते हुई परन्तु आरोपी नही माने और 20 अप्रैल 2024 को गर्भवती पीड़िता को दो नाबालिग बेटियों सहित धक्के देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
श्रीडूंगरगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 588 यूनिट रक्त संग्रहित
समाचार गढ़, 14 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के जामा मस्जिद ग्राउंड में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्थानीय समाज के रक्तदाताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया, जहां तीन प्रमुख रक्तसंग्रहण दलों ने मिलकर…