समाचार-गढ़, 25 सितम्बर 2023। जयपुर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा से सैकड़ो छोटी गाड़ियां और बस जयपुर के लिए रवाना हुई श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में छोटी गाड़ियां और बस में कार्यकर्ता रवाना हुए। ताराचंद सारस्वत ने पार्टी का झंडा दिखाकर गाडियां श्रीडूंगरगढ़ से रवाना की। सारस्वत ने बताया की विधानसभा क्षेत्र से सैंकड़ों गाडियां जयपुर में महासभा में शामिल होने के लिए रवाना हुई ।
ताराचंद सारस्वत के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,महामंत्री महेश राजोतिया,प्रवासी जिला संयोजक ब्रजलाल तावनियां, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण,up सरपंच हंसराज मेघवाल,पूर्व जिला मंत्री अरविन्द चारण, मोमासर मंडल अध्यक्ष शिव जोशी,पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह सत्तासर,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी तावनियां,उपाध्यक्ष भवानी सिंह बिका, युवा विधानसभा सहसंयोजक आईदान पारीक, श्रवण भारद्वाज, बद्री प्रसाद बिग्गा, थानाराम चौहान, बाबूलाल तावनिया, कालू राम, कैलाश शर्मा,गंगासागर तावनिया
किशोर सिंह राजपूत बिग्गा,रजनीकांत शर्मा,भगवान सिंह तंवर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा,राजेश्वरी सुथार, विनिता, मोमासर महिला मोर्चा अध्यक्ष जमना देवी प्रजापत सहित महिला मोर्चा की बस व कार्यकर्तागण छोटी गाड़ियों के साथ जयपुर रवाना हुए।
हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 21 सितम्बर 2024 पालक एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसे नियमित रूप से खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की…