
पृथ्वीराज राजपुरोहित होंगे मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में शामिल
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान गौसेवा समिति की बैठक कल मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ सुबह 11:00 बजे होगी। बैठक में राजस्थान गोसेवा समिति के प्रदेश व जिले के पदाधिकारी ही शामिल होंगे। बैठक में बीकानेर जिले से राजस्थान गोसेवा समिति प्रदेश गोचर विकास महामंत्री पृथ्वीराज राजपुरोहित जयपुर के लिए रवाना हो गए है। उनके साथ जिला अध्यक्ष विष्णु सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह, जिला संगठन मंत्री गोपी किशन अग्रवाल भी है। कल मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में गौशालाओं को अनुदान से संबंधित आ रही समस्या, गोचर, ओरण, जोहड़ पाइतन की भूमि पर दिन प्रतिदिन हो रहे अतिक्रमण को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में संतों का सानिध्य भी रहेगा। बैठक में राजस्थान के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता दिनेश गिरी महाराज करेंगे।