समाचार-गढ़, 29 अक्टूबर 2023, श्रीडूंगरगढ़। निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने आरटीई भौतिक सत्यापन में यू डाइस पूर्णता की बाध्यता हटाने एवं विभिन्न विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है।
स्कूल शिक्षा परिवार के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद स्वामी ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि निजी स्कूलों में आरटीआई भौतिक सत्यापन में बीकानेर के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने 27 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर निजी स्कूलों के लिए यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फ़ॉर एजुकेशन (यू डाइस) पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर ही सत्यापन करने की बाध्यता कर दी है।स्वामी ने लिखा है कि आरटीई सत्यापन और यू डाइस में कोई संबंध नहीं है और इस तरह का आदेश पूरे राजस्थान में बीकानेर जिले को छोड़ कर कहीं भी जारी नहीं किया गया है।यू डाइस में कार्य करने के लिए पूर्व स्कूल संचालकों को प्रशिक्षण दिया जाता है जो अभी तक नहीं हो पाया है।जहां यू डाइस को पूर्ण करने में एक माह के करीब समय लगता है वहीं यू डाइस के प्रत्येक मॉड्यूल में अनेक प्रकार की विसंगतियां भी सामने आ रही है।इस संबंध में स्कूल शिक्षा परिवार रोष प्रकट किया है।संगठन ने इस हेतु विसंगतियों को दूर करते हुए इस तरह के अव्यवहारिक आदेश को वापस लेने की मांग निदेशक से की है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…