समाचार गढ़, 24 सितंबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में स्मार्ट मीटर को लेकर अब भी विरोध जारी है और यही विरोध आज समंदसर गांव में देखने को मिला, जब स्मार्ट मीटर को लगाने के लिए कंपनी के कार्मिक गांव में पहुंचे और उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाना शुरू किया। कंपनी कार्मिकों ने जब मंदिर के पास 2 मीटर लगा दिए तो यह बात ग्रामीणों को पता चली तो वे तुरंत एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। विरोध को देखते हुए कंपनी कार्मिको ने मीटर को वापस उतार लिया। ग्रामीणों ने कहा कि हम गांव में एक भी स्मार्ट मीटर लगने नहीं देंगे। अखिल भारतीय किसान सभा जिला सदस्य मामराज गोदारा, जगदीश गोदारा, गंगाराम, भागीरथ सारण, भागीरथ गोदारा, रत्तीराम गोदारा, मनोज शर्मा, राजू शर्मा, मघाराम आंवला, देवीलाल सारण, नौरत शर्मा, शयोपतराम गोदारा, वरिष्ठ महिला केशर देवी शर्मा, बिरजु शर्मा, रामकिशन गोदारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।










