
समाचार गढ़ 11 अप्रैल 2025 पूर्व विधायक किशनाराम नाई के निधन पर श्रद्धांजलि देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उनके फार्म हाउस पहुंच रहे हैं और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
इसी क्रम में चूरू से कांग्रेस सांसद राहुल कसवां नाई के आवास पहुंचे। उन्होंने किशनाराम नाई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने किशनाराम नाई को एक जनहितैषी और कर्मठ नेता बताया।

वहीं, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी नाई के फार्म हाउस पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक मेघवाल ने परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और इस कठिन समय में उन्हें साहस रखने की बात कही।

