
समाचार गढ़, 27 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी के जन्मशताब्दी समारोह 28 जनवरी को होगा। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के निमित्त संदेश यात्रा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कोटासर, गोपालसर, टेऊ-सुडसर, नारसीसर, झंझेऊ, जोधासर, लखासर आदि गांवों में संपर्क किया। वक्ताओं ने श्री क्षत्रिय युवक संघ की तरफ से सभी को दिल्ली चलने का निमंत्रण दिया। हीरक जयन्ती समारोह की सफलता के बाद दिल्ली में आयोजित पूज्यश्री तनसिंहजी के जन्म शताब्दी समारोह में जाने के लिए लोगो में बड़ा उत्साह दिखाई दिया। संदेश यात्रा में पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा, गणेशसिंह बीका,रतनसिंह केऊ, भंवरसिंह झंझेऊ, भागीरथसिंह, रणवीर सिंह सेरूणा, गुलाबसिंह लखासर, विक्रमसिंह सत्तासर, कालुसिंह सत्तासर,भागीरथ सिंह धर्मास,हरिसिंह गुसाईंसर, अगरसिंह कोटासर, सुमेरसिंह गोपालसर, विजयसिंह झंझेऊ, जेठूसिंह, सन्दीप सिंह पुन्दलसर आदि ने क्षेत्र के गांवों में पहूंचकर आगामी 28 जनवरी को दिल्ली पहुंचने का निमंत्रण दिया। सभी गांवों में उपस्थित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन के माध्यम से दिल्ली पहुंचने का वादा किया।







