पुष्करणा ओलंपिक सावा: विवाह पंजीयन शिविर आयोजित
समाचार गढ़, बीकानेर, 24 फरवरी। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पुष्करणा समाज के ओलंपिक सावे में दांपत्य सूत्र में बंधे सभी नव युगल का विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बन जाए, इसके लिए नगर और पुष्टिकर सावा समिति सामूहिक प्रयास करें।
विधायक व्यास ने शनिवार को सूरदासानी बगीची में आयोजित विवाह पंजीकरण शिविर के अवलोकन के दौरान यह बात कही। विधायक ने कहा कि शिविर के दौरान नियमानुसार आवेदन करवाए जाएं। निगम कार्मिक और समिति सदस्य इसमें आवश्यक मदद करें। उन्होंने कहा कि रविवार को भी शिविर आयोजित किया जाएगा। इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो, जिससे कोई भी पंजीयन से वंचित नहीं रहे।
सावा समिति संयोजक जेपी व्यास ने बताया कि पहले दिन लगभग 100 फार्म वितरण किए गए और 5 आवेदन पूर्ण भरकर जमा करवाए गए। रविवार को भी प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक शिविर होगा। इस दौरान शंकर पुरोहित, अनिल पुरोहित
वीरेंद्र किराडू, प्रेम कुमार व्यास, सुरेंद्र व्यास, प्रेम शंकर रंगा, शिव राज व्यास सहित समिति के सदस्य व निगम कर्मचारी मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण, महिलाओं को मिली अनेक सौगातें, महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाएं
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया…