श्रीडूंगरगढ़ में धूम मचा रहा राज हीरो का बम्पर दीपावली धमाका, ग्राहकों को दिया जा रहा दीपावली गिफ्ट, बुकिंग के लिए शोरूम पर उमड़ रही ग्राहकों की भीड़, आप भी जीत सकते हैं बड़े गिफ्ट
समाचार गढ़, 16 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। जब जुबां पर मोटरसाइकिल की बात आती है तो हीरो कंपनी की बाइक का ही नाम आता है।आखिर क्या खासियत है हीरो की इस मोटर साइकिल में जो देश सहित विदेशों में भी हीरो नाम की धूम मचा रही है।क्योंकि हीरो की भरोसेमंद बाइक ही ग्राहकों की पहली पसंद है । देश की जानी मानी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो लाया है ग्राहकों के लिए सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर गिफ्टो का खजाना है ।यही नहीं साथ में आप जीत सकते हैं बड़े बड़े गिफ्ट ।गिफ्ट ही नहीं आपको मिलेगा जीएसटी (GST) का लाभ जो आप 15000 तक का पूरा लाभ उठा सकते हैं।हीरो कंपनी के डीलर राज हीरो के प्रबंधक निदेशक पवन पंवार ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर हीरो की भरोसेमंद बाइक खरीद पर ग्राहकों को हेलमेट,स्पेशल गिफ्ट,सीट कवर,बैग, ग्रीप ओर लिवर कवर बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है।साथ ही धनतेरस एवं दीपावली की बुकिंग करवाने पर एक गिफ्ट कूपन फ्री दिया जा रहा है।गिफ्ट कूपन के तहत ग्राहक जीत सकते हैं बड़े बड़े गिफ्ट वो भी बिल्कुल फ्री ।प्रबंधक निदेशक पवन पंवार ने बताया कि सभी फ्री कूपन विनर की घोषणा दीपावली के बाद की जाएगी ।इस लक्की ड्रा में ग्राहक जीत सकते हैं फ्रिज,32 इंची एलईडी, वाशिंग मशीन, मिक्सी, हीटर , प्रेस,टिफिन बॉक्स सहित कई तरह के गिफ्ट । साथ ही न्यूनतम 9999 रुपए डाउन पेमेंट के साथ वो भी सरल कागजी कार्रवाई के साथ आप ले सकते हैं चम चमाती बाइक । ग्राहकों के लिए शोरूम पर एक्सचेंज सुविधा भी उपलब्ध है। पंवार ने बताया कि ग्राहकों के लिए शोरूम पर विभिन्न कलर में सभी मॉडल की बड़ी रेंज उपलब्ध है।अगर आप भी बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो आज ही विजिट करें राज हीरो सेंसोंमू स्कूल के सामने नेशनल हाइवे 11 पर बीकानेर रोड़ श्री डूंगरगढ़ में जहां आपको मिलेगी हीरो कंपनी की शानदार बाइक ।ग्राहकों ने बताया कि हीरो की बाइक भरोसेमंद के साथ साथ आरामदायक सवारी के लिए हर ओर धूम मचा रही है।प्रबंधक पवन पंवार ने बताया कि शोरूम पर हीरो कंपनी से प्रशिक्षित मैकेनिकों द्वारा बाइक सर्विस की उतम व्यवस्था उपलब्ध है।पंवार ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही राज हीरो की असली पहचान है।राज हीरो पर धनतेरस एवं दीपावली की बुकिंग के लिए ग्राहकों में होड़ लगी है।
गौरतलब है कि राज हीरो ने पिछले वर्ष भी दीपावली पर रिकॉर्ड बाइक की सेल कर ग्राहकों की पहली पसंद का रिकार्ड अपने नाम किया था राज हीरो पर ग्राहकों द्वारा करवाई जा रही बाइक की बुकिंग को देखते हुए हीरो की बाइक ग्राहकों की पहली पसंद साबित हो रही है।
अधिक जानकारी के लिए राज हीरो के मोबाइल नंबर 6377840297,8619054770,9785360875 पर ग्राहक संपर्क कर सकते हैं।




शोरूम पर प्रशिक्षित मैकेनिकों द्वारा बाइक सर्विस की उतम व्यवस्था उपलब्ध।










