
समाचार गढ़, 30 मई 2025। राजस्थान के 14 लाख से अधिक छात्रों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
शाला दर्पण पोर्टल पर रिजल्ट चेक करने का लिंक आज एक्टिव किया जाएगा। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय, बीकानेर पहले ही कक्षा 8वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है और उसी के साथ जानकारी दी गई थी कि 3 दिनों के भीतर कक्षा 5वीं का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।
राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों ने इस परीक्षा के लिए 20 जनवरी से आवेदन शुरू किए थे। इन ऑनलाइन आवेदनों के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा, राजस्थान बीकानेर ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे।
कैसे देखें रिजल्ट:
- शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘5वीं बोर्ड रिजल्ट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, जिला और स्कूल कोड दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
नोट: छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर और अन्य विवरण पहले से तैयार रखें ताकि वेबसाइट खुलने के साथ ही तुरंत परिणाम देखा जा सके।