Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontरजनी, विभूति व वैशाली बनीं करवाचौथ क्वीन 2023, 35 खिताबों व मिस...

रजनी, विभूति व वैशाली बनीं करवाचौथ क्वीन 2023, 35 खिताबों व मिस मूमल की हेलमेट कैटवॉक ने महोत्सव में भरे रंग

Samachargarh AD
Samachargarh AD

रजनी, विभूति व वैशाली बनीं करवाचौथ क्वीन 2023, 35 खिताबों व मिस मूमल की हेलमेट कैटवॉक ने महोत्सव में भरे रंग

समाचार-गढ़, 1 नवंबर 2023, बीकानेर। भारतीय महिलाओं के सबसे प्रिय त्योंहार करवाचौथ के अवसर पर बीकानेर की महिलाओं ने जमकर कैटवॉक की। मौका था रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक व मैट्रिक्स-स्कूल ऑफ आर्ट द्वारा आयोजित करवाचौथ महोत्सव 2023 का। हमारी संस्कृति हमारा प्राण अभियान के तहत आयोजित इस महोत्सव के दौरान करवाचौथ क्वीन 2023 प्रतियोगिता सहित हेयरस्टाइल क्वीन, मेंहदी क्वीन, नेल क्वीन, ट्रेडिशनल ड्रेसिंग क्वीन, चूड़ा क्वीन, बिंदिया क्वीन, स्माइल क्वीन, क्यूट स्माइल प्रिंसेज, जूड़ा क्वीन, झुमका क्वीन व आई क्वीन प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम की शुरुआत अर्पिता जैन ने गणेश वंदना से की‌।
डॉ पुष्पा ने बताया कि करवाचौथ महोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर मिस मूमल 2023 गरिमा विजय व मुख्य अतिथि आरजेएस मीनाक्षी खत्री थीं। वहीं सुमति सुराणा, सुधा आचार्य व पुनीता क्वात्रा व अनुसूईया शर्मा बतौर अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुईं। डॉ स्वाति बिन्नाणी व सोनाली सुराणा निर्णायक की भूमिका में थीं। महोत्सव का मुख्य आकर्षण मिस मूमल व सांस्कृतिक आइकन गरिमा विजय की हेलमेट कैटवॉक थी। गरिमा ने परंपरागत परिधानों में हेलमेट के साथ कैटवॉक कर जीवन रक्षा हेतु हेलमेट पहनने का संदेश दिया। गरिमा ने बताया कि करवाचौथ महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना से मनाया जाता है। हेलमेट भी सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में जीवन बचाता है। इसी वजह से करवाचौथ पर हेलमेट वॉक कर महिलाओं को जागरूक किया गया, ताकि करवाचौथ के उपहार के रूप वे अपने पति से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का वचन मांग सके। ख़ास बात यह रही कि करवाचौथ क्वीन में उम्र की सीमा को दरकिनार कर 65 वर्ष की महिला ने भी संस्कृति के लिए परंपरागत परिधानों में कैटवॉक की।
तीन वर्गों में आयोजित करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता में रजनी कालरा, विभूति अग्रवाल व वैशाली करवाचौथ क्वीन 2023 बनीं। वहीं अलग अलग वर्गों में उमा शर्मा, पूजा, ज्योति करवाचौथ क्वीन द्वितीय व ज्योति शर्मा, नेहा व ममता करवाचौथ क्वीन तृतीय रहीं। शोभा सुथार, सुमन सोनी, पूजा सोनी व कंचन गोयल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त मानसी रामावत चूड़ा क्वीन, पिंकी सोनी बिंदिया क्वीन, प्रांजल सोनी व इशिता कंवर स्माइल क्वीन, वैशाली, वंदना गहलोत व प्रांजल जूड़ा क्वीन, यतिका मोदी नेल क्वीन, विद्या स्वामी मेंहदी क्वीन व वंशिता सोनी आई क्वीन बनीं। सभी प्रतियोगिताओं में कुल 35 खिताब प्रदान किए गए। इस दौरान मिस मूमल गरिमा ने कल्चरल क्विज गेम से कार्यक्रम को रोचक बना दिया। इसमें संस्कृति से जुड़े रोचक सवाल पूछे गए। इस दौरान इशिता कंवर ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन रोशन बाफना ने किया। आयोजन की सफलता में शशिराज गोयल, सुनील शर्मा, इशिता कंवर, अर्पिता जैन, कोरियोग्राफर आकाश, नितेश, हिमांशु मोदी, विकास उपाध्याय, लतिका स्वामी व रक्षिता तंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अनिल अलंकार फोटोग्राफी, आनंद साउंड्स, रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट, शी ब्यूटी पार्लर, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी, तोलाराम सियाग,‌ ड्रीम ल्यूमिना व टीएन ज्वेलर्स के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन