समाचार गढ़, 12 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। गांव बिग्गा बास रामसरा के रामवतार जाखड़ पुत्र रामरतन जाखड़ ने अपनी मेहनत और लगन से राजस्थान U-19 हॉकी टीम में जगह बनाई है। कोच मदन कस्वा के मार्गदर्शन में रामवतार ने यह उपलब्धि हासिल की। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर रामवतार ने यह साबित किया है कि अगर जुनून हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सभी ने रामवतार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनकी मेहनत और कोच मदन कस्वा के मार्गदर्शन का यह परिणाम युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेगा। रामवतार जैसे युवा खिलाड़ियों की सफलता से यह स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी विश्वस्तरीय खिलाड़ी निकल सकते हैं। यह उपलब्धि न केवल रामवतार की व्यक्तिगत जीत है बल्कि ग्रामीण युवाओं के सपनों को पंख देने वाली है।
श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण अधरझूल में, 91 दिन से जारी है धरना, कल होगा पैदल मार्च
समाचार गढ़, 12 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। डेढ़ साल पहले हुई घोषणा के बावजूद, इस प्रोजेक्ट की अब तक शुरुआत…