बिग्गा में रामदेव जी महाराज का विशाल जागरण 24 को भक्ति रस की बहेगी गंगा हिलोरे लेंगे श्रोता तैयारियों में जुटे ग्रामीण सातलेरा में प्रकाश भोमिया जी का भरेगा मेला
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 21 सितंबर 2023, गौरीशंकर तावनिया सातलेरा।
बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे पर श्री डूंगरगढ़ मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर बिग्गा गांव में 24 सितंबर वार रविवार को मेघवालों के मोहल्ले में रामदेव जी महाराज के विशाल जागरण का आयोजन होगा । जागरण में कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज के भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी । मंदिर पुजारी पदमाराम मेघवाल ने बताया कि जागरण में जाने माने गायक कलाकार मनोज दुगरिया, ताराचंद पंवार द्वारा अपनी सुर मधुर ध्वनि से भजनों की अमृत वर्षा करके भक्ति रस की बरसात की जाएगी तथा, नृत्य कलाकार मधु बीकानेरी एवं नृत्य कलाकार प्रकाश अकोड़ा अपनी नृत्य कला की प्रस्तुति देखकर श्रोताओं को भाव विभोर करेंगे । इस रात्रि विशाल जागरण को चौधरी स्टूडियो देराजसर द्वारा लाइव भी दिखाया जाएगा । जागरण में मंच संचालन रहिस अहमद द्वारा किया जाएगा । विशाल जागरण को लेकर तैयारिया जोरो पर चल रही है जागरण को लेकर आसपास के गांवो में भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।इस अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जगाएगा ।गांव में युवाओं की टोली जागरण को लेकर तैयारियों में लगी हुई है।
दूसरी ओर सातलेरा गांव में रोही स्थित श्री प्रकाश भौमिया जी महाराज के मंदिर पर स्थापना तिथि पर शुक्रवार को मेला भरेगा । भाद्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को स्थापना दिवस तथा गायत्री पाठ की पूर्णाहुति पर यहां हवन किया जाएगा । भोमियाजी महाराज के मंदिर पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु धोक लगाने के लिए पहुंचते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।