
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। (गौरी शंकर सारस्वत की रिपोर्ट)
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में हर्ष और उल्लास का माहौल देखा जा सकता है। पूरे देश में अयोध्या जैसा राममयी माहौल देखा जा सकता है। इस पावन कार्य में राम भक्तों की अनेक टोलिया जुटी हुई है। 22 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में उत्सव मनाया जाएगा। इसी दिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में सभी मंदिरों की भव्य सजावट की जायेगी।ग्रामीणों ने बताया कि भगवान श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर गांव के सभी मंदिरों की भव्य सजावट की जायेगी तथा 22 जनवरी को सभी मंदिरों सहित घरों मे दीपक जलाकर रामोत्सव मनाया जाएगा। इसी दिन रात्रि को बाबा बजरंगबली के मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी रखा गया है। इस पुनीत कार्य में गांव सातलेरा के जितेंद्र सिंह राठौड़, बजरंगदास स्वामी, कुंभाराम तावनिया, रामनिवास जाखड़ सहित युवाओं की टोली जुटी हुई है। युवा कुंभाराम ने बताया कि यह धार्मिक कार्य पूरे ग्रामीणों के आपसी सहयोग होगा.।