
समाचार गढ़, 21 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। भारतीय नववर्ष के स्वागत की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विशेष आयोजन समिति का गठन किया है, जो नगर में नववर्ष के स्वागत को सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से यादगार बनाएगी।
समिति के संरक्षक के रूप में रामस्नेही परंपरा के संत मोहनराम जी महाराज का मार्गदर्शन रहेगा, जबकि समिति की अध्यक्षता श्यामसुंदर पारीक को सौंपी गई है। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और समन्वय का दायित्व संयोजक लीलाधर बोथरा निभाएंगे।
समिति में भैराराम डूडी, आसाराम पारीक, विनोद वर्मा और भैरूंदान मोहता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति नववर्ष के स्वागत के लिए नगर में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित करेगी।
इधर, विश्व हिंदू परिषद ने भी नववर्ष के मौके पर विशेष कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है और आयोजन की तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। इस बार नववर्ष का स्वागत परंपराओं के साथ उत्साह और भक्ति के वातावरण में किया जाएगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।