सीएम को रक्त से लिखा पत्र, ट्रोमा सेंटर निर्माण की मांग पर प्रदर्शन तेज
समाचार गढ़, 10 दिसम्बर 2024। ट्रोमा सेंटर निर्माण को लेकर प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को अनोखा कदम उठाया। धरना स्थल पर मौजूद सात प्रदर्शनकारियों ने अपना रक्त निकालकर उसे स्याही बनाते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा। प्रदर्शनकारियों ने ट्रोमा सेंटर का कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की और नायब तहसीलदार के माध्यम से सीएम को पत्र सौंपा। आशीष जाड़ीवाल, मुकेश ज्याणी, मदनलाल प्रजापत, राजाराम गोदारा, द्वारका प्रसाद सैनी, प्रकाश गांधी और राजेंद्र ने रक्त से हस्ताक्षर कर इस पत्र को लिखा। आशीष जाड़ीवाल ने बताया कि यह अहिंसात्मक संघर्ष जारी रहेगा और इसे और तेज किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने ट्रोमा सेंटर निर्माण की मांग को अपना समर्थन दिया।
गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बंद करवाने का धरना 100वें दिन भी जारी
समाचार गढ़, 10 दिसम्बर 2024। शराब ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर गांव धीरदेसर चोटियान में चल रहा ग्रामीणों का शांतिपूर्ण धरना मंगलवार को 100 दिन पूरे कर चुका है। एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने बताया कि ग्राम पंचायत में मतदान करवाने का प्रस्ताव भी जिला कलेक्टर को भेजा जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। धरने में मंगलवार को रामनिवास चोटिया, सांवरमल सहू, चेतनराम, केशराराम चोटिया, बाबूलाल, लेखराम, रामकिशन, विजयपाल, कानाराम, श्यामसिंह, लालचंद, श्रवण कुमार और किशन चोटिया सहित कई ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने अपनी मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
राहुल गांधी ने ब्राजीलियन जिउ जित्सु में दिखाया दम, 50+ उम्र में गजब की फुर्ती
समाचार गढ़, 10 दिसम्बर 2024। जयपुर के सामोद स्थित खेड़ापति आश्रम में कांग्रेस के 10 दिवसीय सर्वोदय संगम नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी फिटनेस और अनुशासन का अनूठा प्रदर्शन किया। इस शिविर में राहुल गांधी ने ब्राजीलियन जिउ जित्सु मार्शल आर्ट के दांवपेंच सिखाए, जहां उनके प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया। शिविर में बीकानेर से शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता विमल भाटी ने बताया कि राहुल गांधी में गजब की फुर्ती है और उनकी उम्र का उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का जोश और ऊर्जा हर किसी को प्रेरित कर रही है। इस शिविर में राजस्थान सहित 17 राज्यों से 45 कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। राहुल गांधी के साथ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक तरुण शर्मा भी मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नेतृत्व और अनुशासन में निपुण बनाना है। विमल भाटी ने बताया कि राहुल गांधी की इस भूमिका ने कार्यकर्ताओं को नई प्रेरणा दी है और यह उनकी एक अलग और कम चर्चित छवि को उजागर करता है। शिविर में उनकी सक्रिय भागीदारी से कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की उम्मीद है।
संजय मल्होत्रा बने भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर: बीकानेर और राजस्थान के लिए गर्व का क्षण
समाचार गढ़, 10 दिसम्बर 2024। राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर के रूप में नियुक्ति एक बड़ी उपलब्धि है। यह नियुक्ति न केवल बीकानेर के लिए गर्व की बात है, बल्कि राजस्थान और देशभर के लिए भी एक प्रेरणादायक क्षण है। संजय मल्होत्रा के करियर की बात करें तो उनकी प्रशासनिक सेवा का सफर काफी प्रभावशाली रहा है। राजस्थान में उन्होंने वित्त, ऊर्जा, राजस्व और कर विभागों में काम किया और केंद्र सरकार में वित्त मंत्रालय में तीन प्रमुख पदों पर सेवा दी। उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी बेहद प्रभावशाली है, क्योंकि वे IIT और IAS टॉपर रह चुके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आरबीआई गवर्नर के रूप में वे अपनी वित्तीय समझ और अनुभव से भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कैसे नई दिशा और मजबूती प्रदान करेंगे। उनके इस नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। बीकानेर और राजस्थान के लोग इस नियुक्ति से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं, और यह उपलब्धि यकीनन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
सरदारशहर रोड से बजरी हटाने की कार्रवाई शुरू, आवागमन होगा सुगम
समाचार गढ़, 10 दिसम्बर 2024। सरदारशहर रोड पर फैली बजरी को हटाने के लिए नगरपालिका ने कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को पालिका कर्मियों ने क्रेन की मदद से सड़क पर पड़ी बजरी हटाना शुरू किया। इस पहल का उद्देश्य आवागमन को सुगम बनाना और सड़क को सुरक्षित करना है। पालिका के एसआई कमल किशोर ने जानकारी दी कि जयपुर रोड से गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज तक सड़क पर पड़ी बजरी हटाने का काम चल रहा है। इससे जल्द ही सड़क मार्ग पूरी तरह से साफ हो जाएगा, जिससे यातायात बाधित होने की समस्या का समाधान होगा। पालिका की इस सक्रियता से स्थानीय नागरिकों ने राहत महसूस की है और उम्मीद जताई है कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।