Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontराजनीतिहमारी पहचान की परिचायक राजस्थानी भाषा को मिले मान्यता- विधायक महिया। शिक्षा...

हमारी पहचान की परिचायक राजस्थानी भाषा को मिले मान्यता- विधायक महिया। शिक्षा संबंधी अनुदान मांगों पर विधायक महिया ने उठाये मुद्दे

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने राजस्थान विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा में भाग लेकर कई मुद्दे सदन की पटल पर रखें और शिक्षा संबंधी मांगों से सरकार का ध्यान आकर्षित किया। विधायक महिया ने राजस्थानी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करवाने के प्रयास तेज करने की बात कही और केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता नहीं देने की स्थिति में राजस्थानी भाषा को प्रदेश में दोयम दर्जे की मान्यता देने की मांग की।
इसके अलावा विधायक महिया ने विधानसभा क्षेत्र के गांव अभयसिंहपुरा, सिंधू, लालासर, माणकरासर, नारसीसर, झंझेऊ, सोनियासर गोगलियान, जयसिंहदेसर कलियां के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करवाने की आवश्यकता से अवगत करवाया एवं बरजांगसर गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखराम की ढाणी को क्रमोन्नत करने की मांग की।
विधायक महिया ने विधानसभा क्षेत्र के गांव बाधनूं और बापेऊ में 10वीं व 12वीं में बोर्ड परीक्षा केन्द्र खुलवाने की मांग उठाते हुए कहा कि इन गांवों के हजारों बच्चों को प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा के समय नजदीकी गांवों में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ता है। जिससे बच्चों व अभिभावकों को परेशानी हो रही है।
विधायक ने गांव कल्याणसर नया में रामलाल की ढाणी, लिखमीसर उत्तरादा के हनुमान मंदिर, लोडेरां में गुसांईजी मंदिर, बिग्गाबास रामसरा में पाटवानिया जोहड़ और बावरी मोहल्ला श्रीडूंगरगढ़ शहर में नवीन राजकीय विद्यालय खुलवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में बच्चे निवास करते है और यहां से नजदीकी विद्यालयों की दूरी अधिक होने के कारण परेशानी होती है।
वहीं, विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुलचासर, टेऊ, लिखमीसर उत्तरादा, आडसर, धनेरू, कुचौर आथूणी, कीतासर भाटियान, लालासर, लालमदेसर छोटा में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने की मांग सदन की पटल पर रखी।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन