
समाचार गढ़ 23 जून 2025 श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल में विभिन्न पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूल के निदेशक कांति प्रकाश दर्जी ने बताया कि प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के लिए योग्य और अनुभवी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की आवश्यकता है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि—
प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए मदर टीचर्स (अध्यापिकाएं) चाहिए।
कक्षा 1 से 5 तक सभी विषयों के लिए केवल महिला अध्यापिकाओं की जरूरत है।
कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेज़ी, विज्ञान एवं हिंदी विषयों में पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2025 तक प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9784496625