समाचार गढ़, 25 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। गुणीजन सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष लाॅयन महावीर माली ने रविवार को घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष का *श्री जसवंत मल राठी स्मृति संगीत भूषण सम्मान* राजस्थान के नामचीन तबलावादक श्री परमेश्वर कत्थक को भव्य समारोहपूर्वक प्रदान किया जाएगा।
समिति के सदस्य विजय महर्षि ने बताया कि इस सम्मान के अन्तर्गत गुणीजन सम्मान समारोह समिति की ओर से इक्कीस हजार रुपये की राशि, शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे, वहीं उनकी कला के कद्रदान भी उनका सम्मान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि परमेश्वर कत्थक तबलावादक के रूप में विगत पच्चीस वर्षों से संगीत सेवा कर रहे हैं। उन्होंने देश-प्रदेश के बहुत से गायकों के साथ संगत की है। आपको संगीत से जुड़ी अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। समिति के सदस्य बजरंग शर्मा ने बताया कि यह सम्मान साहित्य, कलाप्रेमी श्री गौरीशंकर राठी परिवार की ओर से प्रति वर्ष संगीत कला से जुड़े प्रतिभावान कलाकार को प्रदान किया जाता है, पूर्व में यह सम्मान प्रसिद्ध गीतकार-संगीतकार श्री सागर भाटी, गायक भंवरजी स्वामी, प्रसिद्ध गायक रमजान मोहम्मद तथा पप्पू मारू को प्रदान किया जा चुका है। समिति के संयोजक डाॅ चेतन स्वामी ने बताया कि परमेश्वर कत्थक का पूरा परिवार संगीत कला को समर्पित है। कथावाचक संतोष सागर ने कहा कि परमेश्वर कत्थक का तबलावादन जादू जगानेवाला होता है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…