समाचार गढ़, 28 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के आड़सर बास क्षेत्र के वार्ड 33 में पेयजल संकट से जूझ रहे नागरिकों ने शनिवार को उपखंड कार्यालय का रुख किया और उपखंड अधिकारी से इस समस्या का समाधान करने की मांग की। मोहल्लेवासियों ने उमा मित्तल के नेतृत्व में तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पिछले तीन साल से जारी जल संकट का विवरण दिया गया। नागरिकों ने बताया कि आड़सर बास के वार्ड 33 में स्थित सेवानाथ बगीची के पास बने जलहोज से पिछले सात दिनों से जल सप्लाई पूरी तरह से बंद है। सप्लाई कर्मियों से कई बार संपर्क करने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं किया गया। मोहल्लेवासी लगातार तीन साल से विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन विभाग की उदासीनता और निष्क्रियता के चलते लगभग 250 घरों की जल आपूर्ति ठप पड़ी है। इसके अलावा, मोहल्लेवासियों ने जर्जर जलहोद की मरम्मत, हनुमान धोरा बूस्टर से वार्ड 36 की कालूबास टंकी तक लोहे की पाइपलाइन को जोड़ने, और रेवंतराम नाई के घर से मूलसिंह राजपूत के घर तक डाली गई 4 इंची पाइपलाइन को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की। साथ ही, वार्ड 36 के उच्च जलाशय से जलहोद को जोड़ने का भी अनुरोध किया गया। तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा ने जलदाय विभाग के माध्यम से जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…