समाचार गढ़, 28 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। गांवों में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। वैध शराब की बिक्री के साथ-साथ अवैध शराब का धंधा भी खूब फल-फूल रहा है। वहीं नशे की वजह से अपराधों में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ के गांव केऊ में एक जनरल स्टोर पर अवैध शराब बेचने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया और अवैध शराब बरामद की। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसआई धर्मपाल और उनकी टीम ने किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव केऊ स्थित भवानी जनरल स्टोर से 96 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की गई। इसी गांव के 27 वर्षीय शिवराजसिंह पुत्र भगवान सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्र सिंह को सौंपी है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…