समाचार गढ़, 28 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। गांवों में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। वैध शराब की बिक्री के साथ-साथ अवैध शराब का धंधा भी खूब फल-फूल रहा है। वहीं नशे की वजह से अपराधों में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार शाम को श्रीडूंगरगढ़ के गांव केऊ में एक जनरल स्टोर पर अवैध शराब बेचने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया और अवैध शराब बरामद की। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसआई धर्मपाल और उनकी टीम ने किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव केऊ स्थित भवानी जनरल स्टोर से 96 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की गई। इसी गांव के 27 वर्षीय शिवराजसिंह पुत्र भगवान सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्र सिंह को सौंपी है।
विद्यार्थियों को बताए तनाव मुक्त रहने, क्रिएटिव बनने और ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने के गुर
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा रवींद्र रंगमंच पर आयोजित दो दिवसीय ‘मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत…