समाचार गढ़, 30 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आज अभी कुछ देर पहले सालासर फांटे के पास एक बाइक सवार के सामने अचानक एक गाय आ जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय कानाराम पुत्र सोहन राम, जो कि रीड़ी गांव का निवासी है, बाइक चलाते वक्त अचानक गाय से टकरा गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कानाराम को संभाला और उसे एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर एंबुलेंस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया और राहत की बात यह है कि उसे ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया है। इस दौरान एंबुलेंस सेवा के सेवादार मौके पर तत्परता से मौजूद रहे और उन्होंने स्थिति को संभालने में मदद की।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…