समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसों पर सड़क हादसे हो रहे हैं। देर रात्रि होते होते एक ओर सड़क हादसा करीब 8:30 बजे तहसील कार्यालय के सामने एक इनोवा कार ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार दो जने घायल हो गए। घायलों को तुरंत टैक्सी पर चढ़ा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गनीमत रही कि दोनों घायलों को गंभीर चोटें नहीं आई। क्योंकि इनोवा कार तेज गति से आ रही थी और बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार नंदलाल प्रजापत किसी काम से तहसील की गली से सिंधी कॉलोनी की तरफ जा रहे थे और उनके साथ बशीर काजी बैठे थे। उसी दौरान रतनगढ़ की तरफ से आ रही इनोवा ने बाइक को टक्कर मार दी। नंदलाल प्रजापत बशीर काजी को उनके घर छोड़ने जा रहे थे ओर उसके बाद बिग्गा बास स्थित वे अपने घर जाना चाह रहे थे कि इससे पहले ही सड़क हादसा हो गया।

