समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अभी अभी रीड़ी गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक गाय से बाइक टकरा गई। टक्कर से एक युवक घायल हुआ है। युवक के दाहिनी आँख के पास चोट लगी है। घायल युवक बेरासर निवासी 28 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र जगदीश दुसाद है जो कि बाना जा रहा था। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया जा रहा है। बाइक पर दो युवक सवार थे जिसमें से एक सही सलामत है।
