समाचार-गढ़, 5 नवंबर 2023। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होगा। इसको लेकर विहिप श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में लगातार बैठके आयोजित कर रही है और इस दिन को भव्यता के साथ मनाने पर चर्चा की जा रही है। बीती शाम 8:30 बजे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने वार्ड 26, 27, 28 में बैठके आयोजित कर वार्ड प्रमुख व गली प्रमुख बनाये गए। इस दौरान 100% मतदान करने व करवाने का आग्रह है उपस्थित युवाओं से किया गया। प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी ने बताया वार्ड नंबर 28 में नंदू पारीक को, वार्ड 27 में प्रिसू स्वामी को, वार्ड 26 में मोहित को वार्ड प्रमुख बनाया गया है। सभी वार्ड प्रमुख गली प्रमुख को अपना अपना दायित्व सौंपेगे। बैठक में राजकुमार गुरावा, रमेश तिवाड़ी, पवन दर्जी, जगदीश गुरवा, रणजीत ओझा, कपिल दर्जी, दीपक बोथरा, जगदीश गुर्जर शामिल रहे।
आज बीकानेर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रात 10 बजे पहुंचेगें श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। केंद्रीय विधि और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज दोपहर 2:20 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आगमन करेंगे। बीकानेर में वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों और…