समाचार-गढ़, 16 मई 2023। भीषण गर्मी में पंच धूणी तपस्या कर रहे संत योगीराज, श्रीडूंगरगढ़ के सबसे बड़े गांव मोमासर में श्रीगणेश धोरा धाम में श्रीनाथजी महाराज के आश्रम में आश्रम के संत योगीराज बिहारी नाथजी पंच धूणी तपस्या कर रहे हैं। जिसका आज दसवां दिन है। यह तपस्या 21 दिन तक चलेगी। तपस्या पुरानी परंपरा को निभाते हुए दोपहर 12 बजे से 2.25 बजे तक की जा रही हैं।


