
धूमधाम से रवाना हुआ सालासर पैदल यात्री संघ, पढ़े खबर
समाचार गढ़, 20 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालूबास वार्ड नं. 40 से धूमधाम से सालासर पैदल यात्री संघ आज रवाना हुआ। संघ के उपाध्यक्ष हंसराज आसोपा ने बताया कि आज 20 अप्रैल शनिवार शाम को कालूबास से बैंड बाजों के साथ बड़े धूमधाम से बाबा के जयकारे व बाबा की ध्वाजा के साथ रवाना हुआ। संघ में 55 पैदल यात्री रवाना हुए हैं जो 23 अप्रैल की शाम को सालासर पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे। आसोपा ने बताया कि संघ की यह 37वीं फेरी है।

