
समाचार गढ़, 19 सितम्बर। सुजानगढ़ तहसील में आयोजित होने वाला विशाल सांडवा पशु मेला इस वर्ष 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होगा। आसोज सुदी 2 से 9 तक चलने वाले इस मेले को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस मेले में शेखावाटी, नागौरी, मारवाड़ी, जैसलमेरी और टोडीए जैसी बेहतरीन नस्लों के सैकड़ों घोड़े, भैंस, बछड़े और झोटे आते हैं। दूर-दूर से व्यापारी यहां से पशु खरीदते हैं और ले जाते हैं। इसके साथ ही दुधारू गाय-भैंस समेत लाखों पशु क्रय-विक्रय के लिए मेले में लाए जाते हैं। मेले में पशुओं के अलावा, कृषि औजारों और विभिन्न प्रकार के सामान की अस्थाई दुकानें भी लगती हैं। आसपास के जिलों और तहसीलों से हजारों व्यापारी इस मेले में पहुंचते हैं। श्रीडूंगरगढ़ अंचल से भी बड़ी संख्या में पशुपालक और किसान यहां आकर कृषि से संबंधित सामान खरीदते हैं। यह मेला पशुपालकों और व्यापारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जहां वे उच्च गुणवत्ता वाले पशु और कृषि उपकरण प्राप्त कर सकते हैं।