समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 29 सितम्बर। आज रविवार को सारस्वत युवा नवोत्थान समिति की बैठक सारस्वत भवन में संपन्न हुई, जिसमें नवरात्रा पर्व की पूर्व तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने मिलकर आगामी नवरात्रा पर्व को भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई और साथ ही समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति ने सर्वसम्मति से दामोदर सारस्वा (आड़सर बास) को अध्यक्ष पद के लिए चुना। दामोदर सारस्वा को समिति के प्रमुख कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है और वे समिति के सभी सदस्यों के साथ मिलकर नवरात्रा पर्व के आयोजन की तैयारियों को गति देंगे। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत सारस्वत की नियुक्ति की गई है, जो समिति के वित्तीय प्रबंधन का कार्यभार संभालेंगे। मंत्री पद पर पवन मोट (उदरासर) को चुना गया है, जो संगठन के दैनिक कार्यों का संचालन करेंगे।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…