समाचार गढ़, पूनरासर, 29 सितम्बर। मां ब्राह्मणी शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज पूनरासर ग्राम में भव्य रूप से हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि केके जांगिड़ और सरपंच प्रकाश नाथ सिद्ध द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर केके जांगिड़ ने कहा, “इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ताकि खिलाड़ी गांवों से निकलकर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें और गांव का नाम रोशन कर सकें।” आयोजनकर्ता उत्तम नाथ सिद्ध ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें आस-पास के जिलों से कई टीमें भाग लेती हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप नाथ, समाजसेवी शंकर नाथ, हजारीनाथ, राजूनाथ, हनुमान गोदारा, प्रकाश महिया, हरिराम महिया, मनोज सिद्ध, राजाराम गोदारा, अर्जुन राम मेघवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता में नाथवाना ने बेनिसर को हराकर प्रथम पारी में जीत हासिल की, जबकि दूसरी पारी में पूनरासर जूनियर टीम ने शेरूना जूनियर टीम को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…