समाचार गढ़, 10 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। राउमावि सातलेरा विद्यालय की बालिका कबड्डी टीम अंडर-17 वर्ष ने 68 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में एक रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नोखड़ा कोलायत की टीम पर शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सातलेरा स्कूल की बेटियों का कल सुबह 07.30 बजे से सेमीफाइनल मैच सरस्वती स्कूल सुरपुरा से होगा।ग्रामीणों ने टीम को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। बुधवार को टीम का रोमांचक मुकाबला केशव विद्यापीठ नापासर के साथ होगा। सातलेरा गांव में हर्ष का माहौल नजर आ रहा है।
भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी श्रीडूंगरगढ़ का 7 वां तहसील सम्मेलन,गोदारा सचिव,सिद्ध कोषाध्यक्ष चुने गए
समाचारगढ़ 4 नवम्बर 2024 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी श्री डूंगरगढ़ का सातवां तहसील सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रभारी किसान नेता लालचंद भादू डॉ सीमा जैन मौजूद थे सम्मेलन में…