श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर
एसडीएम उमा मित्तल को मिला अतिरिक्त कार्यभार
पालिका ईओ का मिला अतिरिक्त कार्यभार
स्वायत शासन विभाग के निदेशक संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने आदेश किए जारी
अस्थाई ईओ संदीप विश्नोई चले गए गए थे 15 दिन के अवकाश पर
पिछले लम्बे से समय से नहीं है स्थाई ईओ
ऐसे में सफाई टेंडर का काम है रूका हुआ
कस्बे की सफाई व्यवस्था के हाल बेहाल
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…